डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाईट सभागार में समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय गैर आवासीय ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। ट्रेनर कमल कुमार मौर्य व विश्वनाथ प्रसाद ने चिह्नित शिक्षकों को प्रत्येक स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की पहचान करने के तौर तरीके को बताया।

पहचान किये गए दिव्यांग बच्चों का स्क्रीनिंग करने, यू डायस पोर्टल पर इनरोलमेंट करने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में सहयोग करने, इस प्रमाण पत्र से मिलने वाली सहायता, सहायक उपकरण उपलब्ध कराने, सामान्य बच्चों के साथ समाविष्ट कर बेहतर शिक्षण हेतु शिक्षण उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर नोडल शिक्षक संतोष कुमार, ऋतु राज, रेणु कुमारी,अजीत कुमार, सुमन कुमार, विनय कुमार, पूनम कुमारी, इंदु कुमारी, रजनीश कुमार, प्रीति कुमारी,साधना चौधरी, ऋतु राज, संजीव कुमार, बिमल कुमार,सहित अन्य मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क