मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में छात्रों को ठनका से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत “सुरक्षित शनिवार” को प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वज्रपात से बचाव की जानकारी देकर मॉक ड्रिल कराया गया।चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक ने बच्चों को यह बताया कि कैसे आपदा के समय अपना बचाव करना है।

- Sponsored Ads-

बच्चों को आपदा के समय बज्रपात से बचने के उपाय बताए। बच्चों को बताया गया कि तालाब व जलाशयों से दूरी बनाकर रखें। समूह में न खड़े होकर अलग अलग खड़े हों।रेडियो व अन्य संचार के साधनों से मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करते रहें। आसमानी बिजली से घायल पीड़ित को तुरंत नजदीक के पीएचसी में ले जाएं।

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में छात्रों को ठनका से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण 2

मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,विश्वनाथ साह, प्रमोद कुमार साह,अवधेश, गोपाल,प्रकाश रंजन,रईस,कृष्ण कुमार सहित शिक्षक सुमन मालाकार,अजनीश,संगीता,श्वेता,नुपूर,अमर शंकर,नितेश,अमित,इजहार सहित अन्य शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

Share This Article