डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोबरबद्दा गांव में शनिवार को कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी के द्वारा खेती में सही बीज पहचानने की तरीका के गुर किसानों को बताए गए। इस मौके पर अधिक उपज के लिए बताए नवीनतम तकनीक की जानकारी भी दी गई।
- Sponsored Ads-

बताते चलें कि गोबरबद्दा गांव के किसान राजेश कुमार के दरवाजे पर पायोनियर कंपनी के द्वारा ऑफ सीजन एक्टिविटी के तहत किसानों के अधिक उपज देने वाली शंकर 27पी37 धान के बारे क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार ने किसानों को सही पैकेट पहचानने का तरीका बताया और आगामी फसल शंकर 27पी37 लगाने की सलाह दी । मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट