घटना नौला पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित गाड़ा फशियारी टोल एवं जोकिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में शनिवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक और एक किशोरी मौत हो गई। घटना नौला पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित गाड़ा फशियारी टोल में रामबाबू पासवान के 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी पासवान की मौत हो गई।वही जोकिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित तेलन निवासी तारकेश्वर तांती की 19 वर्षीया पुत्री सरस्वती कुमारी की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।
इससे परिजनों में कोहराम मच गई। नौला पंचायत के गाड़ा निवासी कृष्ण मुरारी पासवान लघु शंका के लिए घर के बगल में गया था इसी दौरान वह ठनका की चपेट में आकर झुलस गया।घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक दो भाइयों में बड़ा था।वह शादी शुदा था।मृतक को दो पुत्र 10 वर्षीय सोमनाथ, 5 वर्षीय आयुष, एक पुत्री 8 वर्षीया सुरुचि है।मृतक की माता उर्मिला देवी, पत्नी कंचन देवी सहित परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है।दूसरी घटना जोकिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित तेलन निवासी तारकेश्वर तांती की 19 वर्षीया पुत्री सरस्वती कुमारी की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।
मुखिया रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती अपने घर के समीप पैक्स गोदाम के सटे खेत में गई थी।इसी दौरान वह ठनका की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।मृतका किशोरी दो भाई और दो बहन में तीसरे स्थान पर थी।वह दो बहनों में छोटी थी।वह पिछले साल मीट्रिक परीक्षा पास हुई थी।मृतका की माता बबीता देवी सहित परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है।दोनों मृतक के परिजन बेहद गरीब हैं।मुखिया रजनीश कुमार सहित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गई है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट