बोले- ‘पुलिसिंग ठीक है, लेकिन जेल से छूटे अपराधियों पर रखें कड़ी नजर’
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: दरभंगा प्रमंडल के नए डीआईजी मनोज कुमार तिवारी देर शाम अचानक समस्तीपुर पहुंचे। जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध पर समीक्षा बैठक की।
साथ ही 24 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मीटिंग में एसपी अरविंद प्रताप सिंह के अलावा सभी डीएसपी मौजूद थे।
डीआईजी मनोज कुमार तिवारी पुलिस पदाधिकारियों के साथ कर्पूरीग्राम भी गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा पहलुओं की जांच की। मुख्य कार्यक्रम स्थल के अलावा हेलीपैड स्थल, गोकुल फुलेश्वरी चरण कर्पूरी महाविद्यालय परिषद का भी जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समस्तीपुर की पुलिसिंग ठीक-ठाक है। बड़े आपराधिक घटनाओं में डिक्टेशन का अनुपात अच्छा है। समीक्षा के दौरान नियमित दिशा व रात्रि पेट्रोलिंग के साथ ही शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही हाल के दिनों में जेल से छूट अपराधियों पर थाना स्तर पर निगरानी रखने के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को कहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
