अप्रैल माह से बेगूसराय जिले में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी:- डीआईजी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय और खगड़िया रेंज के डीआईजी ने आज बेगूसराय पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साथ ही साथ बेगूसराय के पुलिस कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। डीआईजी ने बताया कि अप्रैल माह से बेगूसराय जिले में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए पुलिस लाइन का आज निरीक्षण किया गया है ।

अप्रैल माह से बेगूसराय जिले में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी:- डीआईजी 2साथ ही साथ वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला एवं खगड़िया जिला एक संवेदनशील इलाका है और इसमें बेहतर पुलिसिंग के लिए किन माध्यमों का उपयोग किया जाए इस पर गहन विचार विमर्श किया गया है।

अप्रैल माह से बेगूसराय जिले में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी:- डीआईजी 3अनुसंधान में तेजी लाने, कांड के उद्वेदन, अपराधियों को त्वरित न्याय के माध्यम से सजा दिलाने का काम, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी कानून को पूर्णत सफल बनाने के लिए पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे और निश्चित रूप से अगर स्थानीय लोगों का सहयोग रहा तो पुलिस हर संभव अपराध पर नियंत्रण पाने में सफल होगी। डीआईजी ने आज बेगूसराय एवं खगड़िया के आम नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

Share This Article