पूजा समाग्री के दामों पर चार गुणा मुल्य वसूली के साथ ही दुकानदार से नकली समान खरीदने को विवश ग्राहक
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/वीरपुर-यूं तो पुरे वर्ष हिंदू समाज के लोगों के द्वारा किसी ना किसी बहाने अनुष्ठान, व्रत, पुजा,पाठ, त्योहार, आदि भक्ति भाव से विभोर विनम्रता पूर्वक किया जाता रहा है। लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे अनुष्ठानों में उपयोग में आने वाली सामग्रीओं में दुकानदारों के द्वारा घटीया व नकली सामग्री के साथ जहर भी उपयोग में लाने के लिए दुकानदारों के द्वारा पुजा के नाम पर, सामग्री के दामों से चार पांच गुणा अधिक दाम वसूला जाता है।अब हिंदू भाइयों के आस्था और विश्वास के सबसे महत्वपूर्ण पर्व दुर्गा पूजा है जो 10 दिनों तक लोग निराहार, फलाहार, निर्जला व कठिन से कठिन तपस्या भी किया करते हैं। ऐसे व्रतों में भी गाय घी के नाम पर जहर दुकानदारों के द्वारा दिया जाता है।
पुजा में पंचामृत तो देवी, देवताओं के अस्नान के लिए बनाए जाने का शास्त्रों में प्रमाण है। फिर वही पंचामृत व्रती समेत आयोजन में शामिल लोगों को चरणामृत के रूप में दिया जाता है। जिससे आए दिन आप समाचार पत्रों, मिडिया चैनलों के माध्यम से जानते हैं कि अमुक जगह प्रसाद खाने से इत्ने लोग विमार कयी कि हालतें गंभीर, आदि आदि। वजह दुकान दारों के द्वारा गाय घी के नाम पर जहर दिया जाना होता है।तील में बालू व काली मिट्टी को रंग से रंग कर पुजा व हवन के लिए बेचा जाता है। सप्तमृतिका,सर्वोषधी पंचरत्न, सप्तधान आदि में भी ललधांधली, नवग्रह शमिधा,मधु,गुलाव जल सुगंधित तेल,सेंट,धुप अगरबत्ती,कपुर आदि में तो डुप्लीकेट के साथ घटीया सामग्री दिया हीं जाता है। और तो और वस्त्र में भी घटिया और ऊंचे दामों को वसुला जाता है।
450 रुपए में सबसे निम्न कोटी की धोती जिसे लोग पितांबरी कहते हैं वो दिया जाता है। जबकि अभी भी प्रमसुख,सचा हिरा जैसी धौती नौ सौ रुपए जोरा से अधिक दाम बाजारों में नहीं हैं। खास बात तो यह है कि दुकान दारों के द्वारा जी एसटी वील भी नहीं दिया जाता है। इस संबंध में वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला,डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के पंडितों समेत पुजा आयोजकों ने जिला प्रशासन से पुजा पाठ के नाम पर दुकान दारों के द्वारा घटीया समानों की विक्री , मनमाने दामों की वसुली पर रोक लगाने, जीएसटी वील के साथ सामग्रीयो को खरीद बिक्री ना करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध छापे मारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को किया है। इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के दुकान दारों ने बताया कि हमें तो सामग्रीयों को बेचना होता है। इस लिए व्यापार में झुठ का हिं बोल बाला है। ऐसे में अधिक दाम तो लेना मेरा हक बनता है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट