बदमाशो ने घर में घुसकर किया कई राउंड फायरिंग,एक अधेड़ की मौके पर हुई मौत,बाल बाल बचा महिला, पुलिस ने किया खोखा बरामद

DNB Bharat Desk

गोलीबारी मामले में मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम,घटना का कारण स्पष्ट नहीं,नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में अपराधी किस तरह से बेखौफ है जिसकी बानगी की नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में देखने को मिला। जहां पूर्व के विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई ने घर में घुसकर अपने ही भाई को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे अधेड़ रामावतार चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

- Sponsored Ads-

बदमाशो ने घर में घुसकर किया कई राउंड फायरिंग,एक अधेड़ की मौके पर हुई मौत,बाल बाल बचा महिला, पुलिस ने किया खोखा बरामद 2दरअसल राम अवतार चौहान और रमेश चौहान के बीच पूर्व के विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी कहासुनी से गुस्साए रमेश चौहान ने अपने चचेरे भाई राम अवतार चौहान के ऊपर चार गोलियां चलाई हालांकि इससे बचने को लेकर रामवतार चौहान गांव के ही एक घर में छिप गया।लेकिन अपराधियों ने घर में घुसकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी बीच बचाव में आए घर की पुत्रवधू के ऊपर भी बदमाश ने गोली चलाई। जिसमें महिला शालू देवी बाल बाल बच गई।

बदमाशो ने घर में घुसकर किया कई राउंड फायरिंग,एक अधेड़ की मौके पर हुई मौत,बाल बाल बचा महिला, पुलिस ने किया खोखा बरामद 3वही घटना के बाद बदमाश आराम से भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलने पर नूरसराय थानाध्यक्ष मामले की जांच की एवं मौके से एक खोखा भी बरामद किया है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article