बोले युवाओं को दिया गया लॉलीपॉप,एक लाख 20 हजार पदों का वादा अधूरा
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर शनिवार को बीपीएससी TRE-4 अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक लाख 20 हजार पदों पर नियुक्ति का वादा किया था, लेकिन अब केवल 26 हजार पदों पर ही बहाली निकालकर युवाओं के साथ छल किया जा रहा है।प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि जब प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध नहीं होगा तो बेरोजगार युवाओं को मजबूरन पलायन करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2025 में TRE-4 के तहत एक लाख 20 हजार पदों का विज्ञापन जारी करने की घोषणा की थी, मगर हाल ही में शिक्षा मंत्री ने महज 26 हजार पदों पर बहाली निकाली है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले पूरे एक लाख 20 हजार पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी नहीं करती है तो वे 2025 के विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे।

आचार संहिता लागू होने से पहले एक लाख 20 हजार पदों पर विज्ञापन जारी किया जाए।बेरोजगार युवाओं को पलायन से बचाने के लिए वादे के अनुसार बहाली की प्रक्रिया शुरू हो।अभ्यर्थियों ने साफ कहा कि अब “बूथ पर हिसाब होगा”, जो हमारी आवाज़ को नजरअंदाज करेगा, चुनाव में उसे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।
डीएनबी भारत डेस्क