तेघड़ा में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा नहीं

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा नगर परिषद और प्रखंड क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। स्थिति यह है कि एक एक परिवार में पांच से छह मरीज हैं। तेघड़ा के निजी नर्सिंग होम में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा नहीं मिल रही है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के अनुसार डेंगू मरीजों की एलिसा टेस्ट सदर अस्पताल में हो रहे हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में इसकी जांच नहीं होती है। अस्पताल आने वाले मरीजों का प्लेटलेटस की जांच होती है। टायफॉयड मरीजों के भी प्लेटलेटस घट सकते हैं। इससे पक्के तौर पर नही कहा जा सकता है कि मरीजों को डेंगू ही है।

तेघड़ा में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा नहीं 2प्रभारी चिकिस्का अधिकारी ने बताया कि डेंगू की पहचान होने पर मरीजों को उपयुक्त इलाज किया जा रहा है। इधर डेंगू से पीडित मरीज के अभिभावक पप्पु अग्रवाल ने बताया कि उनके घर में एक एक कर पांच लोग डेंगू से पीडित हुए। डेंगू के चपेट में आए विकास बागीश और शशिभूषण भारद्वाज ने बताया कि वे लोग बाहर निजी क्लिनिकों में ही इसकी जांच करवाई और इलाज करवा रहे हैं।

तेघड़ा में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा नहीं 3इधर नगर परिषद के पूर्व  पार्षद कारी मुखिया ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी  के साथ बैठक बुलाई। लेकिन वे बैठक में नहीं पहुंचे। जो चिकित्सक बैठक में पहुंचे उन्होने जांच किट कम मिलने की बात कही।

तेघड़ा में लगातार बढ़ रहे है डेंगू के मरीज, अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा नहीं 4 दूसरी ओर कई लोगों का आरोप है कि निरंतर डेंगू मरीजों की संख्या बढने के बावजूद वार्डों व पंचायतों में दवाई की छिडकाव नहीं हो पा रही है। इससे डेंगू के मच्छरों का प्रभाव बढता जा रहा है।  तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के सचिन पवन ठाकुर ने कहा कि अगर डेंगू जांच की जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो अस्पताल में धरना प्रदर्शन करेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article