डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में शनिवार को देर रात लगभग 11 बजे रात में आई तेज गर्जना आंधी के साथ आई झमाझम बारिश से जहां मक्का,सोया विन आदि की फसलें बर्बाद हो गई है। वहीं धान के सुख रही फसलों में हरीयाली आने से किसानों में प्रसन्नता भी।

तो तेज बारिश और आंधी की बजह से शनिवार को देर रात 11 बजे से जो बिजली गूम हुई तो रविवार को 12 बजे दिन में आई। इससे बिदध्धुत उपभोक्ताओं को पानी कि समस्या, मोबाइल चार्ज आदि को लेकर परेशान देखा गया।
इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के नौला,डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के किसानों, घरेलू महिलाओं ने बताया कि पहले जब बिजली गूम होती थी तो किरासन तेल से लालटेन, दिया जला कर काम चला लेते थे।अब सरकार ने ऐसा व्यवस्था कर दिया है कि किरासन तेल मिलता हीं नहीं है।मजबूरण में रात अंधेरे में गुजारना पड़ा है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट