विद्युत विभाग के लापरवाही से उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश,तेरह घंटा बाद आई बिजली, हलकान रहे लोग

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर में शनिवार को देर रात लगभग 11 बजे रात में आई तेज गर्जना आंधी के साथ आई झमाझम बारिश से जहां मक्का,सोया विन आदि की फसलें बर्बाद हो गई है। वहीं धान के सुख रही फसलों में हरीयाली आने से किसानों में प्रसन्नता भी।

- Sponsored Ads-

तो तेज बारिश और आंधी की बजह से शनिवार को देर रात 11 बजे से जो बिजली गूम हुई तो रविवार को 12 बजे दिन में आई। इससे बिदध्धुत उपभोक्ताओं को पानी कि समस्या, मोबाइल चार्ज आदि को लेकर परेशान देखा गया।

इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के नौला,डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के किसानों, घरेलू महिलाओं ने बताया कि पहले जब बिजली गूम होती थी तो किरासन तेल से लालटेन, दिया जला कर काम चला लेते थे।अब सरकार ने ऐसा व्यवस्था कर दिया है कि किरासन तेल मिलता हीं नहीं है।मजबूरण में रात अंधेरे में गुजारना पड़ा है।

Share This Article