डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-भूमि सुधार प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से बिहार में ‘राजस्व महा अभियान 2025’ की शुरुआत 16 अगस्त को हुई। यह अभियान 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा है कि “राजस्व महा अभियान को लेकर जिले में शिविर तो लगाए गए हैं लेकिन कर्मियों के द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है ताकि लोगों को अंचल कार्यालय जाना पड़े और चढ़ावा चढ़ाना पड़े, तब जाकर किसी कार्य का निष्पादन होता है l

शिविर सिर्फ मजाक बनकर रह गया है l कर्मचारियों को लोगों के घर पर जाना हैं लेकिन टीम लोगों के दरवाजे तक नहीं पहुंची l शिविर में कागजात जमा किया गया तो कोई प्राप्ति रसीद तक नहीं दी गई l सिर्फ फोन पर मैसेज आया है l उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान के हर चरण में समयबद्धता, पारदर्शिता और नागरिक सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ।
पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में अभी भी बहुत सारे किसानों के कागजात जमा नहीं हो सका है, अतः राजस्व महा अभियान की अवधि का विस्तार 20 सितंबर से 25 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए l कर्मचारियों को किसानों की मदद करने हेतु उनके घरों पर जाकर कागज संग्रह करनी चाहिए एवं प्रत्येक पंचायतों में कम से कम 03 शिविर और लगाया जाना चाहिए l
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट