खोदावंदपुर के चकवा दूध समिति अध्यक्ष पद का चुनाव हेतु, बुधवार को मतदान

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरौनी डेयरी से संबंध चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के लिए मतदान की संपूर्ण तैयारी पूरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो नवनीत नमन ने बताया कि प्राधिकार के आदेशानुसार चकवा दूध उत्पादक सहयोग समिति जो बरौनी डेयरी से संबंध है ।वहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

आज बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकवा स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं को अपने साथ प्राधिकार द्वारा निर्देशित कोई भी एक पहचान पत्र साथ में ले जाना अनिवार्य होगा। समिति के कल 29 योग्य मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। मतदान के पश्चात अर्थात संध्या 4:00 बजे के बाद वहीं पर मत पत्रों की गिनती की जाएगी। मत पत्रों की गिनती के पश्चात परिणाम का घोषणा किया जाएगा।

खोदावंदपुर के चकवा दूध समिति अध्यक्ष पद का चुनाव हेतु, बुधवार को मतदान 2विजेता प्रत्याशी को परिणाम घोषणा के तुरंत बाद विजेता प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। मतदान के दौरान सभी आवश्यक तैयारी पूरा कर लिया गया है। विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी और पुलिस वालों की तैनाती भी किया गया है। मतदान वैलेट पेपर से किया जाएगा। बताते चले की चकवा दूध समिति अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं।

Share This Article