डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरौनी डेयरी से संबंध चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के लिए मतदान की संपूर्ण तैयारी पूरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो नवनीत नमन ने बताया कि प्राधिकार के आदेशानुसार चकवा दूध उत्पादक सहयोग समिति जो बरौनी डेयरी से संबंध है ।वहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जा रहा है।
आज बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक मतदाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकवा स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं को अपने साथ प्राधिकार द्वारा निर्देशित कोई भी एक पहचान पत्र साथ में ले जाना अनिवार्य होगा। समिति के कल 29 योग्य मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। मतदान के पश्चात अर्थात संध्या 4:00 बजे के बाद वहीं पर मत पत्रों की गिनती की जाएगी। मत पत्रों की गिनती के पश्चात परिणाम का घोषणा किया जाएगा।
विजेता प्रत्याशी को परिणाम घोषणा के तुरंत बाद विजेता प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। मतदान के दौरान सभी आवश्यक तैयारी पूरा कर लिया गया है। विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी और पुलिस वालों की तैनाती भी किया गया है। मतदान वैलेट पेपर से किया जाएगा। बताते चले की चकवा दूध समिति अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट