वीरपुर में झमाझम बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की गूणवत्ता की पोल, प्रशासन है बेखबर

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-मंगलवार को अहले सुबह में तेज हवा के साथ आई झमाझम बारिश ने वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर और जगदर पंचायतों में हुए वारीस ने विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। जिससे प्रखंड कार्यालय परिसर आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर और बाहर,प्राथमिक विद्यालय के परिसर जल मग्न गए हैं।

- Sponsored Ads-

वीरपुर में झमाझम बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की गूणवत्ता की पोल, प्रशासन है बेखबर 2जिससे लोग जल जमाव कि समस्या से जूझने लगे। अधिकांश जगहों पर देखा गया कि पी सी सी ढलाई के साथ जल निकासी के लिए नाला तो निर्माण किया गया। लेकिन प्रखंड में पदस्थापित जेई के द्वारा वगैर स्थल निरीक्षण किए ना तो पानी के बहाब का ख्याल रख्खा गया और ना ही गूणवत्ता के मापदंड का हीं ख्याल रखा गया।हद तो यह है कि कहीं कहीं सरक की सतह से एक डेढ़ फिट तक नाला को ही ऊंचा करवा दिया गया है।

वीरपुर में झमाझम बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की गूणवत्ता की पोल, प्रशासन है बेखबर 3जिससे रोड़ का पानी नाला में जाने के बजाय नाला का हीं पानी रोड़ पर आते देखा गया है। उक्त पंचायतों के लोगों ने बताया कि कमीसन के चक्कर में पैसा का जितना भेलू नहीं गिरा उस से अधिक भेल्लो जनप्रतिनिधियों, कर्मीयों, पदाधिकारियों ने गिरा लिया है। जिससे समाज में नारकीय स्थित बन जाया करती है।

Share This Article