दीपावली को लेकर सजने लगी पटाखे की दुकानें, कभी भी हो सकता है हादसा,पुलिस प्रशासन मौन

DNB Bharat Desk

कई पटाखे व्यापारी रिहाइशी इलाके से दूर गोदाम होना बताकर दुकान पर ही रिहाइशी इलाके में घरों में ही पटाखों का स्टाक रख रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही के कारण पिछले वर्ष शहर के गोला रोड में बड़ी मस्जिद के सामने स्थित दो पटाखा दुकान में आग लगी थी।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर – दीपावली के त्योहार में बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। इससे शहर में कई चौक चौराहों पर बाजारों में पटाखे की दुकानें सज चुकी है। जहां आग से सुरक्षा के कोई बेहतर इंतजाम नहीं दिखता हैं। इसके बावजूद हादसों को रोकने और नियम के अनुसार पटाखों की बिक्री कराने के लिए प्रशासन भी सुस्त बना हुआ है जबकि नियम के विपरीत दुकानों पर ही पटाखों का स्टाक भी रखा जा रहा है जिससे हादसे हो सकते हैं बताया जाता है कि दुकानों में केवल सैंपल होने चाहिए, स्टाक रिहाइशी इलाके से दूर होना चाहिए।

- Sponsored Ads-

दीपावली को लेकर सजने लगी पटाखे की दुकानें, कभी भी हो सकता है हादसा,पुलिस प्रशासन मौन 2कई पटाखे व्यापारी रिहाइशी इलाके से दूर गोदाम होना बताकर दुकान पर ही रिहाइशी इलाके में घरों में ही पटाखों का स्टाक रख रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही के कारण पिछले वर्ष शहर के गोला रोड में बड़ी मस्जिद के सामने स्थित दो पटाखा दुकान में आग लगी थी। हालांकि समय रहते उस पर काबू पा लिया गया था। वरना भयंकर हादसा हो सकती थी। इधर प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री को लेकर तय मानक का पालन नहीं कराया जा रहा है।

दीपावली को लेकर सजने लगी पटाखे की दुकानें, कभी भी हो सकता है हादसा,पुलिस प्रशासन मौन 3वही सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि बगैर लाइसेंस के पटाखा की बिक्री नहीं की जा सकती है। इसकी जांच की जा रही है। पटाखों की बिक्री को लेकर तय मानक का पालन हर हाल में सभी को करना है। अगर ऐसा नहीं होता है तो दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article