नालंदा: असामाजिक तत्वों ने अपशिष्ट पर संस्करण इकाई में लगाई आग, 300 किलोग्राम जैविक खाद्य जलकर हुआ राख

DNB BHARAT DESK

 

बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा चेक पोस्ट के पास की घटना।

 

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

नालदा-बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नकटपुरा चेक पोस्ट के पास बने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत बने अपशिष्ट प्रश्न संस्करण इकाई में अचानक आग लग गई।जिससे तीन सौ किलो जैविक खाद्य जलकर खाक हो गया।

नालंदा: असामाजिक तत्वों ने अपशिष्ट पर संस्करण इकाई में लगाई आग, 300 किलोग्राम जैविक खाद्य जलकर हुआ राख 2इस संबंध में मुरौरा पंचायत मुखिया सोनाली कुमारी ने बताया कि जिस जगह पर यह अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाया गया है उस जगह पर शराबियों का जमाबड़ा बना रहता है क्योंकि इसी भवन के पीछे माचिस शराब की बोतल और सिगरेट का पैकेट देखा गया है।

नालंदा: असामाजिक तत्वों ने अपशिष्ट पर संस्करण इकाई में लगाई आग, 300 किलोग्राम जैविक खाद्य जलकर हुआ राख 3दिन के उजाले में ही आज असामाजिक तत्वों ने इस आग लगी की घटना को अंजाम दिया है फिलहाल इस घटना की जानकारी उप विकास आयुक्त को दिया गया है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article