डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर पुलिस ने थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को देर रात तक थाना क्षेत्र में अभिनय शर्च चला कर जहां एक मामले के नाम जद आरोपी को गिरफतार किया। वहीं अवैध रूप से देशी शराब के कारोबार कर रहे दो कारोबारी को 21 लीटर शराब के साथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों से गिरफतार किया।

वहीं शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दो नशेरीयों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि 7सितंबर को थाना क्षेत्र में देर रात तक में अभियान चलाया गया। जिसमें थाना कांड संख्या 178/25 के नाम जद फरार आरोपी को भीठ नीवासी अशोक साह के पुत्र पवन कुमार को वहीं डीह पंचायत के विवेक कुमार को 7 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया
तो थाना क्षेत्र के कारीचक से कोको चौधरी के पुत्र राम जतन चौधरी को 14 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।तो भवानंदपुर में राजापुर सिकरौहुला निवासी राम चंदर महतों के पुत्र रवि कुमार और राजेश महतो के पुत्र रौशन कुमार को नशे में धुत होकर हुडदंग मचाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट