नालंदा: ज्वेलरी दुकान में चोरी करती रंगे हाथ पकड़ी गई महिला, चोरी का वीडियो आया सामने

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

नालंदा-बिहार थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित हरि बक्स श्याम सुंदर ज्वेलर्स की दुकान में दो महिला सोने का जेवर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों महिला को हिरासत में लेकर बिहार थाना ले गई है।

नालंदा: ज्वेलरी दुकान में चोरी करती रंगे हाथ पकड़ी गई महिला, चोरी का वीडियो आया सामने 2दुकान के संचालक सौरभ कुमार ने बताया दो महिला पायल देखने के बहाने दुकान में आई। उस दौरान एक अलग महिला को सोने का एयर रिंग दिखाया जा रहा था। उसी के बगल में महिला बैठ गई और एयर रिंग का पूरा बॉक्स चोरी कर ली। जब बॉक्स का मिलान किया गया तो एक बॉक्स काम था उसी दौरान सीसी टीवी कैमरा के चेक किया गया

नालंदा: ज्वेलरी दुकान में चोरी करती रंगे हाथ पकड़ी गई महिला, चोरी का वीडियो आया सामने 3जिसमें महिला की चोरी करते नजर आई। जिसके बाद महिला के पास से चोरी की गई ज्वेलरी भरा बॉक्स को बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस को सीसी टीवी फुटेज भी सौपा गया है पुलिस दोनो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share This Article