डीएनबी भारत डेस्क
मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (MDO), बिहार, के ज़िम्मेदारों ने जनाब नीतीश कुमार को लगातार दसवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री चुने जाने पर दिली मुबारकबाद पेश की है। एक संयुक्त प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए, MDO ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि उनके नेतृत्व में बिहार तरक्की की नई मंज़िलें तय करेगा।

मुबारकबाद और विकास कार्यों की सराहना:
MDO के संरक्षक, जनाब अब्दुल क़ुद्दूस ने अपने बयान में कहा कि जनाब नीतीश कुमार को उनकी पिछली सरकार के विकास कार्यों और जन-हितैषी नीतियों के आधार पर एक बार फिर जनता ने मौक़ा दिया है। उन्होंने ज़ोर दिया कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना मदरसों के शिक्षकों और समग्र तौर पर अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ख़ुशी का सबब है।
मुसलमानों के कल्याण का ज़िक्र:-
जनरल सेक्रेटरी, जनाब महताब आलम ने कहा कि नीतीश बाबू ने मुसलमानों के कल्याण के लिए जो उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किए हैं, मुसलमानों ने अपना क़ीमती वोट देकर उसी का क़र्ज़ अदा किया है। यह नीतीश कुमार की समावेशी राजनीति (Inclusive Politics) पर जनता के विश्वास की मुहर है।
मदरसों के लंबित (Under Discussion) मुद्दे:
कोऑर्डिनेटर, जनाब शफी अंसारी ने इस मौक़े पर कहा कि मदरसों से संबंधित जो पुराने मसले लंबित हैं, और जिनकी पूर्ति का वादा आदरणीय मुख्यमंत्री ने ‘सद साला प्रोग्राम’ में किया था, इस नए दौर-ए-हुकूमत में उनके पूरा होने की पूरी उम्मीद है।
कल्याणकारी कार्यों का सकारात्मक नतीजा:
प्रवक्ता (तरजुमान), जनाब मुनाज़िरुल इस्लाम ने कल्याणकारी कार्यों के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि यक़ीनन फ़लाही (कल्याणकारी) कामों का सकारात्मक नतीजा मिलता है, जिसका शुक्रिया बिहार की जनता, ख़ास तौर पर मुसलमानों ने, मुख्यमंत्री को वोट की शक्ल में अदा किया है।
खालिद अनवर को शिक्षा मंत्री बनाने की अहम मांग:
टीम MDO के ज़िम्मेदारों ने जनाब नीतीश कुमार के साथ-साथ जनाब ज़माँ ख़ान साहब, जनाब खालिद अनवर साहब, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन जनाब सलीम परवेज़ साहब और NDA के तमाम नव-निर्वाचित सदस्यों को भी मुबारकबाद पेश की।
हालांकि, प्रेस रिलीज़ में सबसे अहम मांग यह की गई कि मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार साहब जनाब खालिद अनवर साहब को शिक्षा मंत्री बनाएं। MDO का कहना है कि अगर यह मांग पूरी की जाती है तो सूबा बिहार का अल्पसंख्यक वर्ग मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार साहब का शुक्रगुज़ार होगा, और इससे शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक हितों का बेहतर प्रतिनिधित्व हो सकेगा
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट