एसपी बेगूसराय मनीष ने थ्री स्टार और बीपीएस का बैज लगाकर दिया उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
इंस्पेक्टर राजेश कुमार बने डीएसपी ट्रैफिक बेतिया और इंस्पेक्टर रजनीश कुमार बनाए गए डीएसपी स्पेशल ब्रांच पटना
डीएनबी भारत डेस्क
गृह विभाग बिहार सरकार ने आसन्न विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेगूसराय जिले में पदस्थापित 6 पुलिस निरीक्षकों को उच्च पद पर पदोन्नति देते हुए पदस्थापित किया है। जिसमें जिले की राजधानी बरौनी के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर रजनीश कुमार भी शामिल हैं। पुलिस निरीक्षक से डीएसपी में पदोन्नति पाए सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने थ्री स्टार और बीपीएस का बैज लगाया और अपराध और अपराधियों पर अकुंश लगाने, अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होकर निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर कर्तव्यों के निर्वहन करने तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया।


वहीं मिली जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमार बने डीएसपी ट्रैफिक और इंस्पेक्टर रजनीश कुमार बनाए गए डीएसपी स्पेशल ब्रांच। विदित हो कि पुलिस निरीक्षक रजनीश कुमार बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर के साथ साथ बरौनी थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक के पद पर पदस्थापित रहते हुए कई महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय तथा सराहनीय कार्य किए हैं, जिनके कायल आज भी यहां की जनमानस और जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारी भी हैं। वहीं इसी कड़ी में बतौर पुलिस निरीक्षक जीरोमाइल एवं बरौनी थाना सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित रहते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने भी कम समय में करने का गौरव हासिल किया है।
दोनों पुलिस पदाधिकारी जनमानस और जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कराने के लिए पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप को बढ़ावा देते रहे। साथ ही उन्होंने न्यायालय और अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेशों का भी अक्षरशः पालन किया। दूसरी ओर असामाजिक तत्त्वों, शराब कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ लगातार कारवाई कर उसके मंसूबे पर पानी फेरते रहे। साथ ही उसके मनोबल को कुचलते भी रहे।
ताकि वह फन नहीं उठा सके और अपराध करने की कोशिश नहीं कर पाए। वहीं पदोन्नति पाए बरौनी सर्किल के द्वय पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिन्हें भी पदोन्नति की जानकारी प्राप्त होती जा रही है वह संचार के विभिन्न संसाधनों सोशल मीडिया, वाट्सएप सहित चीज़ों के माध्यम से भी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट