आभार सह आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सिमरिया से भगवानपुर तक मंत्री सुरेंद्र मेहता का भव्य स्वागत

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा के नव निर्वाचित विधायक सह बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता के आभार सह आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और स्वागत का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सिमरिया में हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ मंत्री जी का भव्य स्वागत किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर भगवानपुर बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत चौधरी, बछवाड़ा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सोनु कुमार, बछवाड़ा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नवनीत रंजन, मनसूरचक मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता,बछवाड़ा दियारा मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार समेत भाजपा, जदयू, लोजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे।

आभार सह आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सिमरिया से भगवानपुर तक मंत्री सुरेंद्र मेहता का भव्य स्वागत 2आभार यात्रा सिमरिया से चलकर बिहट, जीरोमाइल, पिपड़ा, पकठौल, भगवानपुर, बनवारीपुर, कदराबाद एवं रुदौली होते हुए विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं में तब्दील हो गई। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाकर और नारों के साथ मंत्री जी का स्वागत किया।

आभार सह आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सिमरिया से भगवानपुर तक मंत्री सुरेंद्र मेहता का भव्य स्वागत 3मौके पर मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बछवाड़ा और भगवानपुर क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने पशुपालन, मत्स्य पालन और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने का भरोसा भी दिलाया। यात्रा के दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

Share This Article