कल जो घटना हुआ हुआ नहीं होना चाहिए था,लेकिन इसकी जिम्मेदार प्रशासन भी है,जीत के पांच घंटे बाद सर्टिफेट मिला इसमें गलत किया जा रहा था।
मतगणना के दौरान बीएसपी समर्थकों ने की थी पत्थर बाजी,और सड़क जाम,चुनावी अधिकारी के स्कॉर्पियो को भी लगाई थी आग

बीएसपी प्रत्याशी की जीत की खुशी में झूमती महिलाएं
डीएनबी भारत डेस्क
पूरे बिहार में बीएसपी ने कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर अपना पताका फहराया है,अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा को हराकर 30 मतों से बीएसपी के सतीश कुमार सिंह यादव ने जीत दर्ज की।
सतीश कुमार सिंह यादव ने कहा कि यह जनादेश और ये जीत रामगढ़ विधानसभा के सभी आम,आवाम,अभिभावक नौजवान साथी माताबहनों देवतुल्य जनता की जीत है,जहां हर विधानसभा में 4:00 बजे तक मतगणना हो गया और प्रमाण पत्र दे दिए गए लेकिन हमारी क्लोज फाइटिंग थी और कम मार्जिन से हम चुनाव जीते लेकिन फिर भी जानबूझकर देरी किया गया
पोस्टल वॉलेट को दोबारा गिना गया देरी किया जा रहा था जो भी प्रेशर हो हमारे लोग संघर्ष किया लाठियां खाई हमारे कई नौजवान साथियों के सर फटे जो अस्पताल में है सैकड़ो लोगों को चोट लगी है लेकिन यह संघर्ष की जीत हुई।शुरुआती फर्स्ट राउंड से 25 राउंड तक हम गिनती में हम बढ़त थे,धीरे-धीरे वह बढ़त कम हो गई,
यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं था यह चुनाव सरकार के खिलाफ था एक तरफ धनबल था और एक तरफ जनबल था,पैसा,ताकत,मंत्री मुख्यमंत्री उधर थी और इधर जनता थी
2020 में जो हुआ था इसकी आशंका को देखते हुए लोग सड़कों पर उतरे लाठियां खाई फिर भी डटे रहे क्योंकि जीत सच्चाई की हुईमैंने जो वादा किया है शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह काम होगा।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट