अज्ञात चोरो ने पहली मंजिल पर बने घर से 50 हजार रुपया नगद समेत लाखो रुपये के जेवर लेकर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव में उक्त गांव निवासी कल्पू सिंह के पुत्र मनोज सिंह के घर में बीती रात बेखौफ चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। उक्त संबंध में मनोज सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने रोते हुए बताया कि दो मंजिला घर के नीचले मंजिल में बच्चे सहित सोये थे।

- Sponsored Ads-

सुबह उसकी बेटी ऊपरी मंजिल पर गई तो ऊपर वाला घर का ताला टुटा हुआ था।घर के अंदर रखे ट्रंक का भी ताला टुटा हुआ था तथा घर के सभी सामान बिखरे हुए थेजिससे उसकी चीखें निकल गई और चीख कर घर के सभी लोगों को बुलाया ।सभी को यह सब देखकर होश उड़ गया। दो महीना बाद  बेटी का विवाह होने वाला था। बड़े जतन से 50 हजार रुपए 3 भरी सोने के जेवरात बना कर रखे हुए थे।

अज्ञात चोरो ने पहली मंजिल पर बने घर से 50 हजार रुपया नगद समेत लाखो रुपये के जेवर लेकर हुआ फरार 2सभी लेकर चोर फरार हो गया।पीड़ित मनोज सिंह का भाई डॉ धर्मवीर ने बताया कि चोर घर के पीछे से आंगन में प्रवेश कर सीढियां चढ़ कर ऊपर मंजिल पर पहुंचा तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उसका भाई मनोज सिंह बाहर रहकर मजदूरी करता है। सूचना मिलने पर लगभग 10 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही थी।

Share This Article