डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव में उक्त गांव निवासी कल्पू सिंह के पुत्र मनोज सिंह के घर में बीती रात बेखौफ चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। उक्त संबंध में मनोज सिंह की पत्नी सुनीता देवी ने रोते हुए बताया कि दो मंजिला घर के नीचले मंजिल में बच्चे सहित सोये थे।

सुबह उसकी बेटी ऊपरी मंजिल पर गई तो ऊपर वाला घर का ताला टुटा हुआ था।घर के अंदर रखे ट्रंक का भी ताला टुटा हुआ था तथा घर के सभी सामान बिखरे हुए थेजिससे उसकी चीखें निकल गई और चीख कर घर के सभी लोगों को बुलाया ।सभी को यह सब देखकर होश उड़ गया। दो महीना बाद बेटी का विवाह होने वाला था। बड़े जतन से 50 हजार रुपए 3 भरी सोने के जेवरात बना कर रखे हुए थे।
सभी लेकर चोर फरार हो गया।पीड़ित मनोज सिंह का भाई डॉ धर्मवीर ने बताया कि चोर घर के पीछे से आंगन में प्रवेश कर सीढियां चढ़ कर ऊपर मंजिल पर पहुंचा तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उसका भाई मनोज सिंह बाहर रहकर मजदूरी करता है। सूचना मिलने पर लगभग 10 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही थी।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट