डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली पंचायत भवन के समीप पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर गुरुवार को दिन दहाड़े फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर 37 हजार 7सौ 50 रुपए लूट लिया। घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एस0 आई0 सुमित कुमार, ए0 एस0 आई0 अभिषेक रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

पीड़ित माइक्रो फाइनेंस सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड का कर्मी मुंगेर जिले के मुफ़सिल थाना क्षेत्र के चंद्रिका स्थान निवासी अरबिंद प्रसाद सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह बताया जाता है।पीड़ित ने बताया गुरुवार को करीब 10:30 बजे बगरस और भारडीहा के महिला समूह से तहसीली कर मेहदौली स्थित अपने ऑफिस लौट रहा था।
इसी क्रम में पिपरा समसा पी डब्लू डी मुख्य पथ पर मेहदौली पंचायत भवन के समीप पीछे से आ रहे पल्सर बाइक से सवार तीन नकाब पोश बदमाश ने ओवरटेक कर कर्मी को गिरा दिया।बदमाशों ने हथियार के बल पर उसके जेब से तहसीली की गई 37 हजार सात सौ पचास रुपए छीन लिया।कर्मी द्वारा हल्ला करने पर आस पास के लोगों के जुटने पर बदमाश भाग निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार नकाब पोस तीनों बदमाशों ने पहले उक्त कर्मी को रोका फिर हथियार के बल पर मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद रूपये लुट लिए घटना के बाद आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई इसकी सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल कर्मी को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद पीड़ित ने इसकी लिखित सूचना थाने में दी।
सूचना मिलते ही एस0डी0पी0ओ0 कृष्ण कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,एस0आई0 सुमित कुमार, ए0 एस0 आई0 अभिषेक रंजन सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लुटेरे को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट