पत्नी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, नूरसराय प्रखंड का निवासी था शंकर चौधरी
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के नालंदा में अबैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पति को जहर खिलाकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के वेलसर गांव निवासी शंकर चौधरी है। मृतक के भाई का आरोप है एक साल से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मृतका की पत्नी पिंकी देवी का किसी और से अवैध संबंध था।

जिसका शंकर चौधरी विरोध करते थे। एक दिन पूर्व पिंकी देवी ने शंकर चौधरी को अपना मायके रैचा गांव बुलाया और खाने में जहर मिलाकर दे दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगा तो अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ शंकर चौधरी की मौत हो गई। इस मामले में पिंकी देवी का कहना है कि सड़क पर गिरे हुए थे इलाज के लिए अस्पताल ले गए तो मौत हो गई।

गांव के सरपंच का कहना है एक साल से पति और पत्नी के बीच विवाद था दंपति को 4 बच्चा भी है समझौता का प्रयास किया गया था बाबजूद दोनो अलग अलग रह रहे थे। अचानक फोन कर बुलाया और घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पिंकी देवी से परिवार के लोग पूछ ताछ कर रहे है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क