नालंदा: कल्याण बीघा स्टेशन रोड में हथियार के बल पर 2 लाख रु.नगद समेत लाखों रुपए की जेवरात की हुई डकैती

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याण बीघा स्टेशन रोड स्थित सद्भावना नगर मोहल्ले में हथियार के बल पर भीषण डकैती की वारदात सामने आई है। देर रात करीब पांच से छह की संख्या में आए बदमाशों ने एक मकान में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की।

नालंदा: कल्याण बीघा स्टेशन रोड में हथियार के बल पर 2 लाख रु.नगद समेत लाखों रुपए की जेवरात की हुई डकैती 2पीड़ित श्याम किशोर प्रसाद और उनकी पत्नी शैली देवी ने बताया कि बदमाशों ने घर के मुख्य गेट का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ दिया ताकि वारदात रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद सो रहे परिजनों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर अलमारी और पेटियों की चाबी ली और घर में रखे करीब दो लाख रुपये नकद, सोने की चेन, तीन जोड़ी कान की बाली, और एक लॉकेट लूट ले गए।

नालंदा: कल्याण बीघा स्टेशन रोड में हथियार के बल पर 2 लाख रु.नगद समेत लाखों रुपए की जेवरात की हुई डकैती 3

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Share This Article