डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-सिलाव थाना क्षेत्र के मितवा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पुराने मकान का छत गिर जाने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मितवा गांव निवासी स्वर्गीय बंगाली मांझी का 44 वर्षीय पुत्र महेश्वर मांझी के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में एक जर्जर मकान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मकान का पिछला हिस्सा जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा और मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
ग्रामीणों द्वारा तुरंत मलबा हटाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने महेश्वर मांझी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का इलाज जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क