नालंदा: पुराने मकान गिरने से दबकर मजदुर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

नालंदा-सिलाव थाना क्षेत्र के मितवा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पुराने मकान का छत गिर जाने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मितवा गांव निवासी स्वर्गीय बंगाली मांझी का 44 वर्षीय पुत्र महेश्वर मांझी के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में एक जर्जर मकान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मकान का पिछला हिस्सा जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा और मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

नालंदा: पुराने मकान गिरने से दबकर मजदुर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2ग्रामीणों द्वारा तुरंत मलबा हटाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने महेश्वर मांझी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों का इलाज जारी है।

Share This Article