मामला बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक सरकारी शिक्षक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार की है। मृतक शिक्षक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदीप चौधरी एक सरकारी शिक्षक थे। प्रदीप चौधरी बलिया बाजार में एक किराया के मकान में रहते थे।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम के बलिया बाजार महावीर चौक स्थित एक मकान के तीसरे बिल्डिंग पर शिक्षक प्रदीप चौधरी ने सीलिंग फैन में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक शिक्षक बीते शनिवार से ही अपनी ड्यूटी से अवकाश पर था। मृतक के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है । जिसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शिक्षक प्रदीप कुमार चौधरी कुछ महीने डिप्रेशन में चल रहा था। ड्यूटी से आने के बाद मृतक किसी से भी कोई बोलचाल नहीं करता था ।लोगों ने यह भी बताया कि फोन पर बराबर बकझक किया करता था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है । कि मृतक प्रदीप कुमार चौधरी का अपने पत्नी से संबंध ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। पारिवारिक कलह से शिक्षक ने आत्महत्या की है।
प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का शव बरामद किया गया है। सुसाइड नोट भी बरामद की गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि के इस घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक प्रदीप चौधरी मध्य विद्यालय ताजपुर में विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत
डीएनबी भारत डेस्क