कैमूर में मारूति ब्रेजाकार से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद, चालक गिरफ्तार 

DNB Bharat Desk

कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत कुदरा थानाध्यक्ष द्वारा संध्या गश्ती के  क्रम  में वाहन जाँच के दौरानएक मारूति ब्रेजाकार से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद हुआ है। कार में  बैठे चालक अश्विनी कुमार पिता-प्रभुनारायण सिंह, सा० शिशवार, थाना-कुदरा, जिला कैमूर थे। जिसको गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।

- Sponsored Ads-

कैमूर में मारूति ब्रेजाकार से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद, चालक गिरफ्तार  2वही मोहनिया डीएसपी प्रदीपकुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कुदरा थाना अंतर्गत कुदरा थाना अध्यक्ष के द्वारा  वाहन जांच के क्रम में एक ब्रेजा कर से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद हुआ और चालक को गिरफ्तार किया गया।

कैमूर में मारूति ब्रेजाकार से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद, चालक गिरफ्तार  3चालक की पहचान  अश्विनी कुमार पिता-प्रभुनारायण सिंह, सा० शिशवार, थाना-कुदरा, जिला कैमूर है। गिरफ्तारी अभियुक्तों से पुछताछ की जा रही है। साथ अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।


Share This Article