डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत कुदरा थानाध्यक्ष द्वारा संध्या गश्ती के क्रम में वाहन जाँच के दौरानएक मारूति ब्रेजाकार से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद हुआ है। कार में बैठे चालक अश्विनी कुमार पिता-प्रभुनारायण सिंह, सा० शिशवार, थाना-कुदरा, जिला कैमूर थे। जिसको गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।

वही मोहनिया डीएसपी प्रदीपकुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि कुदरा थाना अंतर्गत कुदरा थाना अध्यक्ष के द्वारा वाहन जांच के क्रम में एक ब्रेजा कर से 1.027 kg गांजा, एक देशी कटटा और 02 कारतूस बरामद हुआ और चालक को गिरफ्तार किया गया।
चालक की पहचान अश्विनी कुमार पिता-प्रभुनारायण सिंह, सा० शिशवार, थाना-कुदरा, जिला कैमूर है। गिरफ्तारी अभियुक्तों से पुछताछ की जा रही है। साथ अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट