डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को हरिचक सीमा पर पुलिस प्रशासन की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली। प्रत्येक वाहन की डिक्की चालकों की मौजूदगी में खोली गई और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की गई।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या नियमों के उल्लंघन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संदिग्ध वाहनों, मादक पदार्थों, अवैध नकदी सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट