विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क : हरिचक सीमा पर चला सघन वाहन जांच अभियान

DNB Bharat Desk

भगवानपुर आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को हरिचक सीमा पर पुलिस प्रशासन की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

- Sponsored Ads-

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क : हरिचक सीमा पर चला सघन वाहन जांच अभियान 2इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन तलाशी ली। प्रत्येक वाहन की डिक्की चालकों की मौजूदगी में खोली गई और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की गई।

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क : हरिचक सीमा पर चला सघन वाहन जांच अभियान 3थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या नियमों के उल्लंघन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संदिग्ध वाहनों, मादक पदार्थों, अवैध नकदी सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Share This Article