समस्तीपुर: हथकड़ी समेत फरार कुख्यात चंदू पासवान के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की काईवाई, महिला दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर नगर थाना परिसर स्थित आवासीय परिसर से पिछले शुक्रवार को हथकड़ी समेत फरार कुख्यात चंदू पासवान के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने काईवाई की है। ओडी पदाधिकारी एसआई पम्मी तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

- Sponsored Ads-

 इसके साथ ही उक्त बदमाश की सुरक्षा में तैनात हवलदार हरेराम प्रसाद एवं सिपाही संतोष कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट के पर की है। बता दें कि चंदू पासवान की गिरफ्तारी के बाद उसे नगर थाना के आवासीय परिसर में एक कमरे में दोनों हांथों में हथकड़ी लगाकर बंद रखा गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी।

 समस्तीपुर: हथकड़ी समेत फरार कुख्यात चंदू पासवान के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की काईवाई, महिला दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित 2लेकिन इस बीच शुक्रवार को दिन-दहाड़े करीब दो बजे के आसपास वह आवासीय परिसर से पेशाब करने के बहाने तैनात जवान को चकमा देकर हथकड़ी समेत थाने के उत्तर तरफ की छोटी गेट से हथकड़ी समेत फरार हो गया था।

Share This Article