डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर थाना परिसर स्थित आवासीय परिसर से पिछले शुक्रवार को हथकड़ी समेत फरार कुख्यात चंदू पासवान के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने काईवाई की है। ओडी पदाधिकारी एसआई पम्मी तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही उक्त बदमाश की सुरक्षा में तैनात हवलदार हरेराम प्रसाद एवं सिपाही संतोष कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट के पर की है। बता दें कि चंदू पासवान की गिरफ्तारी के बाद उसे नगर थाना के आवासीय परिसर में एक कमरे में दोनों हांथों में हथकड़ी लगाकर बंद रखा गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी।
लेकिन इस बीच शुक्रवार को दिन-दहाड़े करीब दो बजे के आसपास वह आवासीय परिसर से पेशाब करने के बहाने तैनात जवान को चकमा देकर हथकड़ी समेत थाने के उत्तर तरफ की छोटी गेट से हथकड़ी समेत फरार हो गया था।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट