डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में नशे की हालत में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा स्कूल में पहुंचकर जमकर किया हंगामा। वही पुलिस ने हंगामा कर रहे हैं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के की है। बताया जा रहा है कि नशे के हालात में विद्यालय पहुंच कर हो हंगामा करने के आरोप में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को थाना में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार सहित पुलिस बल ने किया गिरफ्तार।
ऊक्त मामले को लेकर नवीन प्राथमिक विद्यालय लालु नगर मेहदौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभद्रा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मेहदौली वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक तांती के द्वारा नशे के हालात में स्कूल में आकर वह हंगामा किया और मेरे साथ गाली गलौज किया है।
साथ ही मुझे विद्यालय छोड़ने गए मेरे पति विश्वनाथ ठाकुर के साथ भी गाली गलौज व मारपीट करने लगा। ऊक्त आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए ऊक्त वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट