डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा पुलिस लगातार विधानसभा चुनाव पर्व एवं अवैध आग्नेयास्त्र मादक पदार्थ के विरुद्ध इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शिवपुरी मोहल्ले में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति मानपुर के इटौरा गांव का सागर प्रसाद है जो फिलहाल बिहार शरीफ के शिवपुरी मोहल्ले के किराया के मकान में रहता था। पुलिस ने गुप्त सूचना कार्रवाई करते हुए शिवपुरी मोहल्ले में छापेमारी कर दो पिस्टल तीन मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में पता चला कि सागर प्रसाद मछली व्यवसाय के साथ काम करता है। वहीं तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छज्जूपुर के ईट भट्टा पर छापेमारी करते हुए 17 पुड़िया ब्राउन शुगर मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ईट भट्टे पर मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही है। इस मामले में एक अभियुक्त कौशल कुमार और बिट्टू को गिरफ्तार किया है।
डीएनबी भारत डेस्क