बेगूसराय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक घर से 15 लाख रुपये की शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बिहार में शराबबंदी है। लेकिन इसके बावजूद भी शराब पीने और बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। और शराब तस्कर लगातार शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रही है। पुलिस भी शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर शराब माफियाओं के खिलाफ बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां पुलिस ने  बहदरपुर गांव में छापेमारी करने के दौरान 15 लाख की शराब बरामद की है। 

बेगूसराय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक घर से 15 लाख रुपये की शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार 2लाखो थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहदरपुर गांव में बने एक घर में बड़े पैमाने पर शराब रखी गई है। जहां से तस्करों को खुदरा में बिक्री के लिए शराब दी जाती है। तस्कर होम डिलीवरी भी करते हैं। लाखो थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के दौरान एक घर से 15 लाख की शराब बरामद की है। साथ ही साथ एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

बेगूसराय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक घर से 15 लाख रुपये की शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार 3आपको बताते चले की छापेमारी करने के दौरान 165 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद कार्टन में 8 PM ब्रांड की फ्रूटी पैक में करीब 1500 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मौके से एक शराब तस्कर को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रहीतस्कर की पहचान बहदरपुर गांव निवासी रामचंद्र पासवान का बेटा लालो पासवान के रूप में की गई है। 

युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में विदेशी शराब कहां से लाई गई और कैसे बेची जाती है। छापेमारी में रविशंकर कुमार, संदीप कुमार, अरुण भगत और पुलिस टीम शामिल थी।

Share This Article