वीरपुर में तीन लोगों के विरुद्ध विधुत चोरी का मामला दर्ज

DNB BHARAT DESK

वीरपुर कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार के नेतृत्व में विधुत चोरी से संबंधित मामले को रोक थाम के लिए सारणी पुरुष महेश्वर यादव, मानव बल रंजीत पंडित, विवेक कुमार, मनोज कुमार, नकुल कुमार को छापेमारी दल में गठन किया गया। जिसके तहत वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 1 मुनि चक में कुन्दन कुमार पिता चनशेख प्रसाद सिंह, वार्ड नं 2 पकड़ी में कबुतरी देवी पति राम लाल महतो, भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नं 14 सिकरौहुला में मोहम्मद बरकत पिता मोहम्मद अब्दुल हफीज के घर छापेमारी किया गया ‌।

- Sponsored Ads-

वीरपुर में तीन लोगों के विरुद्ध विधुत चोरी का मामला दर्ज 2तो जांच पड़ताल में विधुत चोरी करने से संबंधित मामला सामने आया।कनीय विधुत अभियंता पंकज कुमार ने वीरपुर थाना में आवेदन देते हुए कुन्दन कुमार के विरुद्ध 28,489 रूपए, कबुतरी देवी के विरुद्ध 7,760। रूपये, मोहम्मद बरकत के विरुद्ध 11,701 रूपए की विधुत चोरी करने से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

वीरपुर में तीन लोगों के विरुद्ध विधुत चोरी का मामला दर्ज 3उन्होंने बताया कि 350 वैसे विधुत उपभोक्ताओं का विधुत विच्छेद किया गया है जिनके यहां 2000 से अधिक रूपए वांकि हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वैसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज करने से संबंधित प्रकृया चल रही है जिनके यहां 10 हजार रुपए से अधिक विधुत वकाया की राशि लंबित है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुरु कर दिया गया है।

Share This Article