पहले एनएच 31 पर और अब मुख्य शहर (ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी रोड तक) में कार्रवाई की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई की गई है यह बुलडोजर कार्रवाई अब एनएच 31 के बाद मुख्य शहर में की जा रही है। जहां अवैध तरीके से लोग दुकान बनाकर बसे हुए थे। उसे दुकान पर अब जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा बुलडोजर के माध्यम से दुकान को तोड़कर हटाया जा रहा है।

इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों के द्वारा काफी विरोध किया जा कर रहे हैं। वही दुकानदारों का कहना है कि गलत तरीके से नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा दुकान को तोड़कर हटाया जा रहा है। क्योंकि हम अपने जमीन पर दुकान वर्षों से बसाकर रह रहे हैं। हालांकि इस बुलडोजर के कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
आपको बताते चले बेगूसराय में लगातार आज दसवें दिन भी UP तर्ज पर बुलडोजर भू- माफियाओं और अतिक्रमण कारियों पर हावी दिखाई दिया और वहीं इस लगातार कारवाई दौरान स्थानीय लोगों के लिए भगदड़ मच गई है।
आपको बता दें इस दौरान शहर के लोग जहां एक तरफ काफी खुश हैं तो व्यवसायियों में नाराज़गी देखी जा रही। या बुलडोजर करवाई ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी रोड तक की जा रही है। आपको बता दें 26 तारीख से लगातार हाईकोर्ट निर्देश पर बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों में प्रशासन को शखत निर्देश दिया गया है जिसके तहत यह कार्रवाई लगातार चल रही।
हालांकि इस दौरान प्रशासन को कई बार लोगों द्वारा झड़प का भी सामना करना पड़ा है बाबजूद प्रशासन का मनोबल हाई है। और यही कारण है भू-माफिया और अतिक्रमण कर रहे रशुकों के मनोबल पर शखती से बुल्डोजर चला रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
