बेगूसराय शहर में बुलडोजर कार्रवाई जारी: NH-31 के बाद मुख्य शहर में अतिक्रमण पर एक्शन

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई की गई है यह बुलडोजर कार्रवाई अब एनएच 31 के बाद मुख्य शहर में की जा रही है। जहां अवैध तरीके से लोग दुकान बनाकर बसे हुए थे। उसे दुकान पर अब जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा बुलडोजर के माध्यम से दुकान को तोड़कर हटाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों के द्वारा काफी विरोध किया जा कर रहे हैं। वही दुकानदारों का कहना है कि गलत तरीके से नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा दुकान को तोड़कर हटाया जा रहा है। क्योंकि हम अपने जमीन पर दुकान वर्षों से बसाकर रह रहे हैं। हालांकि इस बुलडोजर के कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बेगूसराय शहर में बुलडोजर कार्रवाई जारी: NH-31 के बाद मुख्य शहर में अतिक्रमण पर एक्शन 2आपको बताते चले बेगूसराय में लगातार आज दसवें दिन भी UP तर्ज पर बुलडोजर भू- माफियाओं और अतिक्रमण कारियों पर हावी दिखाई दिया और वहीं इस लगातार कारवाई दौरान स्थानीय लोगों के लिए भगदड़ मच गई है।

आपको बता दें इस दौरान शहर के लोग जहां एक तरफ काफी खुश हैं तो व्यवसायियों में नाराज़गी देखी जा रही। या बुलडोजर करवाई ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी रोड तक की जा रही है। आपको बता दें 26 तारीख से लगातार हाईकोर्ट निर्देश पर बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों में प्रशासन को शखत निर्देश दिया गया है जिसके तहत यह कार्रवाई लगातार चल रही।

बेगूसराय शहर में बुलडोजर कार्रवाई जारी: NH-31 के बाद मुख्य शहर में अतिक्रमण पर एक्शन 3हालांकि इस दौरान प्रशासन को कई बार लोगों द्वारा झड़प का भी सामना करना पड़ा है बाबजूद प्रशासन का मनोबल हाई है। और यही कारण है भू-माफिया और अतिक्रमण कर रहे रशुकों के मनोबल पर शखती से बुल्डोजर चला रही है।

Share This Article