बेगूसराय प्रशासन व नगर निगम ने बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण को किया मुक्त, दुकानदारों में मचा हड़कंप

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान मुक्त चलाया गया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान को तोड़ा कर हटाया गया। साथ ही साथ अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमित वाहनों को जिला प्रशासन के द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान बस स्टैंड और पावर हाउस चौक पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया। और दुकानदारों में दुकान टूटने से हड़कंप मच गया।जिला प्रशासन और नगर-निगम के द्वारा या अतिक्रमण मुक्त अभियान बस स्टैंड से लेकर पावर हाउस तक की अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जेसीबी के माध्यम से दुकानों को तोड़कर हटाया जा रहा है। वहीं दुकानदार अपनी दुकान टूटते देख कर रोने को बेबस है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय प्रशासन व नगर निगम ने बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण को किया मुक्त, दुकानदारों में मचा हड़कंप 2हालांकि इस कार्रवाई के बीच प्रशासन को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ रहा है। दरअसल, लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर जिला प्रशासन के द्वारा तानाशाही रवैया दिखाया जा रहा है। लोगों के जीविका का सहारा दुकानदारी ही है। जबकि जिला प्रशासन के द्वारा पहले उन लोगों की व्यवस्था नहीं की गई और जबरन दुकानों को तोड़ दिया गया। वहीं प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस के माध्यम से दुकान हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाई गई। जिसके कारण से जेसीबी के माध्यम से दुकान को तोड़कर हटाया जा रहा है।

बेगूसराय प्रशासन व नगर निगम ने बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण को किया मुक्त, दुकानदारों में मचा हड़कंप 3इस दौरान सदर एसडीओ और नगर आयुक्त के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान सदर एसडीओ ने बताया कि फुटकर दुकानदारों के द्वारा जबरन सड़क पर अवैध अतिक्रमण बना रखा था। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। और जाम की समस्या हमेशा शहर में बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि न पर फोर लाइन सड़के बन रहा है। जिसको लेकर अतिक्रमण रहने के कारण जाम की समस्या बनी रहती थी।इसी को देखते हुए आज भी जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Share This Article