कैमूर: नव वर्ष पर खपाने के लिए लाई जा रही इनोवा कार से 6 लाख रुपए का 328 लीटर विदेशी शराब हुआ जब्त

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

कैमूर जिले में शराबबंदी के बाद भी लगातार शराब का तस्करी जारी है। नव वर्ष को लेकर अलर्ट उत्पाद विभाग की टीम ने कैमूर जिला के नुआंव थाना क्षेत्र के कारी राम चेक पोस्ट पर एक इनोवा कार को रुकवा कर तलाशी लिया तो उसके अंदर 38 कार्टून विदेशी शराब भरे गए थे। जो 328 लीटर बताये जा रहे हैं। कार में सवार रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कैमूर: नव वर्ष पर खपाने के लिए लाई जा रही इनोवा कार से 6 लाख रुपए का 328 लीटर विदेशी शराब हुआ जब्त 2गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के रहने वाले तो एक व्यक्ति मऊ जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। इन लोगों द्वारा बिहार में ही शराब की खेप पहुंचानी थी। यहां उत्पाद विभाग ने उनके मनसुबे पर पानी फिर दिया है।

कैमूर: नव वर्ष पर खपाने के लिए लाई जा रही इनोवा कार से 6 लाख रुपए का 328 लीटर विदेशी शराब हुआ जब्त 3जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया नव वर्ष को देखते हुए उत्तर प्रदेश से सटे कैमूर जिले के विभिन्न सीमाओं पर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार शराब जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में नुआंव थाना क्षेत्र के कारीराम चेक नाका पर इनोवा कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 6  लाख रुपए बताया जा रहा है। उत्पाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में जुटी हुई है।

Share This Article