समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर बाजार में कई अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों करवाई, ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने आधा दर्जन से अधिक संस्थानों को किया सील

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:मोहिउद्दीननगर बाजार स्थित कई अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई की गई। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार और ड्रग इंस्पेक्टर जमीलुर रहमान की संयुक्त टीम ने आधा दर्जन से अधिक संस्थानों को सील कर दिया।

- Sponsored Ads-

टीम ने बताया कि यह कार्रवाई डीएम के निर्देश और जन परिवाद निस्तारण कोषांग के आदेश की अवहेलना करने के साथ-साथ दर्ज प्राथमिकी के बावजूद चोरी-छिपे संचालन जारी रखने वाले संस्थानों के खिलाफ की गई है। इस कदम से स्वास्थ्य माफियाओं में हड़कंप मच गया। 

जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के उपाधीक्षक की देखरेख में एक दर्जन से अधिक नर्सिंग होम, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई थी। जांच के दौरान मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, पॉल्यूशन कंट्रोल, चिकित्सकों की डिग्री, रजिस्ट्रेशन, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि जरूरी कागजात मांगे गए थे।

 लेकिन पटना डिजिटल एक्स-रे, आकृति चिकित्सा केंद्र, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, दुर्गा नर्सिंग समेत कई संस्थान जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे। इन्हीं गड़बड़ियों के आधार पर जैव चिकित्सा अपशिष्ट अधिनियम 2018 के तहत संबंधित संस्थानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बावजूद वे गुपचुप तरीके से संचालन कर रहे थे।

 कार्रवाई के बाद आम लोगों ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया और अधिकारियों के प्रति आभार जताया। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने कहा कि सरकार मानक के अनुरूप स्वास्थ्य संस्थानों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह गंभीर है और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article