बेगूसराय पुलिस मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने कुख्यात इनामी दो अपराधी को किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां 15000 की इनामी समेत दो कुख्यात अपराधी को हथियार एवं जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गए अपराधी के पास से दो देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस,तीन मोबाइल और भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी लोहिया नगर थाने की पुलिस ने आनंदपुर से की है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी 1 सुबोध कुमार ने बताया है कि दोनों अपराधी मोस्ट वांटेड है।और दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

बेगूसराय पुलिस मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने कुख्यात इनामी दो अपराधी को किया गिरफ्तार 2तभी इसकी सूचना लोहिया नगर थाना पुलिस को लगी। लोहिया नगर थाने के पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के तहत दोनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया।उन्होंने बताया है कि उसके पास से दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस तीन मोबाइल और भारी मात्रा में गांजा भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया है कि दोनों अपराधी पर कई संगीत मामला दर्ज है। इस दौरान डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 15000 की इनामी अपराधी संजीत कुमार और को कुख्यात अपराधी समस्तीपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार दोनों मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।

बेगूसराय पुलिस मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने कुख्यात इनामी दो अपराधी को किया गिरफ्तार 3तभी इसकी सूचना लोहिया नगर थाना पुलिस को लगी। लोहिया नगर थाना के पुलिस ने चेकिंग अभियान सहित छापेमारी की गई तो छापेमारी में दोनों अपराधी गिरफ्तार हुए। उन्होंने बताया है कि संजीत कुमार पर कई थाने में 10 से अधिक मामला दर्ज है। वहीं अरुण कुमार जो समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं उसे पर पटना जिले में लूट डकैती हत्या समेत आधा दर्जन मामला दर्ज है। उन्होंने बताया है कि संजीत कुमार पर बेगूसराय में 15000 का इनामी यह अपराधी था। यह लगातार पुलिस को धूल झोंककर फरार चल रहा था। फिलहाल यह दोनों अपराधी गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस राहत की सांस ली है।

Share This Article