डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:जयनगर -दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के Ac बोगी के बाथ रूम मे नल से ख़राब बेसिन ख़राब हैंड वास करने के लिए पानी नहीं आ रहा है लेकिन बाथरूम मे लगातार पानी चल रही है पानी की बर्बादी हो रही जब नल बंद करने का प्रयास किया गया तो नल जाम था!

जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का लगातार खबर प्रकाशित किया जा रहा है ताकि राजधानी और मिथिला की रेल की लाइफलाइन इंटरसिटी ट्रैन आमलोगो के लिए वरदान जैसा है इसे लगातार खबर के माध्यम से वरीय अधिकारियो को सजग किया जा रहा है ताकि कमियों को दूर किया जा सके और बेहतर से बेहतर सुविधा आमलोगो को हासिल हो सके!
आज आधुनिक ट्रेनों का परिचालन हर मेट्रो शहर और राजधानी मे हो रही है इस ख्याल से मिथिला वाशियो को इंटरसिटी ट्रैन को ही दुरुस्त करके लगातार बेहतर करके चलाया जाये।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट