समस्तीपुर: जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के Ac बोगी के बाथ रूम मे नल ख़राब, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:जयनगर -दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के Ac बोगी के बाथ रूम मे नल से ख़राब बेसिन ख़राब हैंड वास करने के लिए पानी नहीं आ रहा है लेकिन बाथरूम मे लगातार पानी चल रही है पानी की बर्बादी हो रही जब नल बंद करने का प्रयास किया गया तो नल जाम था!

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के Ac बोगी के बाथ रूम मे नल ख़राब, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना 2 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का लगातार खबर प्रकाशित किया जा रहा है ताकि राजधानी और मिथिला की रेल की लाइफलाइन इंटरसिटी ट्रैन आमलोगो के लिए वरदान जैसा है इसे लगातार खबर के माध्यम से वरीय अधिकारियो को  सजग किया जा रहा है ताकि कमियों को दूर किया जा सके और बेहतर से बेहतर सुविधा आमलोगो को हासिल हो सके!

समस्तीपुर: जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के Ac बोगी के बाथ रूम मे नल ख़राब, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना 3आज आधुनिक ट्रेनों का परिचालन हर मेट्रो शहर और राजधानी मे हो रही है इस ख्याल से मिथिला वाशियो को इंटरसिटी ट्रैन को ही दुरुस्त करके लगातार बेहतर करके चलाया जाये।

Share This Article