समस्तीपुर: बारिश से ताजपुर हुआ पानी-पानी,कई सरकारी दफ्तर में आवाजाही बंद

DNB BHARAT DESK

युद्ध स्तर पर नाला निर्माण किया जाये- सुरेंद्र

नगर परिषद विकास फंड को दूसरे मद में डायवर्ट करने की जांच हो-माले

डीएनबी भारत डेस्क

जिधर जाईएगा,पानी ही पाईएगा। यही हालात है ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र का। चाहे बालविकास कार्यालय हो या फिर रेफरल अस्पताल, प्रखंड-अंचल कार्यालय हो या मनरेगा-कृषि कार्यालय,योगियामठ,मोतीपुर वार्ड- 26 हो या फिर कर्बला पोखर। फलमंडी- आलूमंडी हो या फिर दरगाह रोड हो। बहेलिया टोला हो या फिर ओलियापीर हो। करीब हर सड़क, हर मुहल्ला पानी- पानी है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: बारिश से ताजपुर हुआ पानी-पानी,कई सरकारी दफ्तर में आवाजाही बंद 2उसमें भी नाममात्र का जलजमाव नहीं बल्कि इन सारी जगहों पर घटना से लेकर कमर भर पानी लगा है। भीषण जलजमाव से प्रखंड, अंचल, मनरेगा, कृषि, बालविकास कार्यालय से लेकर रेफरल अस्पताल तक आवाजाही बंद है। योगियामठ रोड, मोतीपुर वार्ड-26 रोड, ओलियापीर रोड, दरगाह रोड, कर्बला रोड, फलमंडी, बहेलिया टोला रोड इतना जर्जर है कि सवारी एवं राहगीर को राह बदलकर चलना पड़ता है।

समस्तीपुर: बारिश से ताजपुर हुआ पानी-पानी,कई सरकारी दफ्तर में आवाजाही बंद 3जर्जर सड़क और उसके उपर जलजमाव प्रतिदिन दर्जनों छोटे- बड़े घटना का कारण बनता है। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि नगर परिषद का गठन होने के बाद हमेशा कार्यपालक पदाधिकारी से ताजपुर की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव से निजात पाने को लेकर नाला निर्माण करने की मांग भाकपा माले ने की है।

समस्तीपुर: बारिश से ताजपुर हुआ पानी-पानी,कई सरकारी दफ्तर में आवाजाही बंद 4नाला निर्माण को लेकर आवेदन देने से लेकर आंदोलन तक किया गया है लेकिन नाला निर्माण के बजाये नगर परिषद का विकास फंड से पचासों लाख रूपये की लागत से पम्पसेट खरीदा गया। विकास फंड को दूसरे मद में डायवर्ट किया गया। इस जनविरोधी कारबाई के खिलाफ युद्ध स्तर पर जलनिकासी की व्यवस्था करने, नाला एवं सड़क निर्माण को लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article