समस्तीपुर: बैंक की दबंगई, बिना OTS प्रक्रिया पूरी किए ही मकान सील करने पहुंचे अधिकारी, लोगों में नाराजगी

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, धरमपुर शाखा (समस्तीपुर) के बैंक मैनेजर पर बिना किसी वन टाइम सेटलमेंट (OTS) की प्रक्रिया पूरी किए ही लोनधारी के मकान पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगा है।

- Sponsored Ads-

पीड़ित लोनधारी अजीत कुमार, पिता राम उदगार पासवान, निवासी मूसेपुर नगर निगम वार्ड संख्या–8, थाना कल्याणपुर, ने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेते समय केवल दो कट्ठा 12 धुर जमीन ही बैंक के पास मॉर्टगेज की थी। इसके बावजूद बैंक अधिकारी उनके निर्मित आवासीय मकान पर भी कब्जा करने के लिए पहुंचे, जो नियमों के खिलाफ है। अजीत कुमार का कहना है कि उन्होंने बैंक से किसी भी प्रकार का वन टाइम सेटलमेंट नहीं किया है और न ही मकान को गिरवी रखा गया था।

समस्तीपुर: बैंक की दबंगई, बिना OTS प्रक्रिया पूरी किए ही मकान सील करने पहुंचे अधिकारी, लोगों में नाराजगी 2ऐसे में बैंक द्वारा मकान कब्जा करने की कार्रवाई न केवल अनुचित है बल्कि लोनधारी के अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी गई और लोगों ने बैंक की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़ित ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और बैंक की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Share This Article