यूको बैंक खोदावंदपुर में जेनरेटर की नहीं है सुविधा, बिजली कटने के बाद उपभोक्ता होते है परेशान

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

यूको बैंक खोदाबंदपुर में बिजली कट जाने पर बैंक का सभी सिस्टम ठप हो जाता है।  उपभोक्ता ना तो जमा  निकासी कर पाते हैं और ना ही बैंक कर्मी उपभोक्ताओं का जमा निकासी स्वीकार कर पाते हैं। मंगलवार को करीब 2:00 दिन में ऐसा ही एक माजरा देखने को मिला ।दिन के करीब 2:00 बजे बिजली कट गई पूरा सिस्टम ठप पर गया ।पूछने पर बैंक कर्मियों ने बताया कि यहां पर जनरेटर की सुविधा नहीं है। दो-दो इनवर्टर है वह भी डिस्चार्ज हो गया है। अब आप ही बताइए दर्जनों की तादाद में महिला पुरुष उपभोक्ता अपने बैंक के काम से ब्रांच में पहुंचे हुए हैं और घंटे तक हाथ पैर हाथ रख कर बैठे हुए हैं।  

यह स्थिति उपभोक्ताओं की ही नहीं  बैंक कर्मियों की भी यही स्थिति है ।आखिर कर भी क्या सकते हैं। बिजली , जनरेटर अथवा इनवर्टर सही सलामत काम करेगा तभी तो सेवा दे सकते हैं। आज ना तो बिजली है , ना जनरेटर है ना ही इनवर्टर।  ऐसे में बैंक प्रबंधन को जनहित में वैकल्पिक व्यवस्था अभिलंब करने की जरूरत है। तारा की श्यामला देवी, उषा देवी गीता देवी,  सकरौली के पंकज कुमार ,मेघौल के नितेश कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब आधा घंटा से हम लोग ब्रांच में है लेकिन यहां लाइन कट गया ना तो जनरेटर सेवा है ना तो इनवर्टर कम कर रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ।हम लोगो का यह कीमती  समय प्रबंधन क्यों बर्बाद कर रही है।

यूको बैंक खोदावंदपुर में जेनरेटर की नहीं है सुविधा, बिजली कटने के बाद उपभोक्ता होते है परेशान 2यूको बैंक प्रबंधन से हमारी मांग है कि अभिलंब खुदाबंदपुर बैंक में जनरेटर सेवा उपलब्ध कराया जाए। नहीं तो आगे और कठिनाई बढ़ाने वाला है ।खरमास का समय आ गया है ।तेज हवा होने पर कभी भी बिजली विभाग द्वारा लाइन काट दिया जाएगा। कहीं आगजनी की घटना हो जाएगी उस स्थिति में पावर हाउस से लाइन कट कर दिया जाएगा। ऐसे में अक्सर बैंक में ग्राहक सेवा ठप पर जाएगा। इसलिए समय रहते बैंक प्रबंधन को कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि  उपभोक्ताओं और बैंक कर्मियों का कीमती समय यूं ही जया नहीं हो सके। कहते हैं अधिकारी। यूको बैंक  में कहीं भी जनरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए खुदाबंदपुर यूको बैंक में भी जनरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।प्रबंधक यूको बैंक खोदाबंदपुर।

Share This Article