करोड़ों की लागत से सिमरिया धाम का विकास तो हुआ पर साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था आज़ भी दयनीय है – ऋषिकेश कुमार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

तपोभूमि माता गंगा की आंचल सिमरिया धाम का आज़ चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। यह बेगूसराय सहित बिहार के लिए गौरव की बात है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा रीवर फ़्रंट बनने से श्रद्धालुओं का आवागमन काफ़ी बढ़ गया है। मुंडन संस्कार से लेकर हिंदू रीति रिवाज, पूजा पाठ , गंगा स्नान , शवदाह और घूमने के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।

यह क्षेत्र नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या- 35 के अंतर्गत आता है। यह बाते नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताते हुए कहा कि अधिक संख्या में श्रद्धालुओं आते है। करोड़ों की लागत से सिमरिया धाम का विकास तो हुआ। सुरक्षा की व्यवस्था दयनीय है। नगर परिषद बीहट की और से साफ़-सफ़ाई किया जाता है। परंतु यहां सफ़ाई कर्मियों  की अधिक मात्रा में ज़रूरत है। विशेष साफ़- सफ़ाई के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार को उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने आवेदन के माध्यम से तीन शिफ्ट में सफ़ाई कमियों की आवश्यकता जताया है।

करोड़ों की लागत से सिमरिया धाम का विकास तो हुआ पर साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था आज़ भी दयनीय है - ऋषिकेश कुमार 2जिससे सिमरिया धाम में बेहतर साफ़-सफ़ाई किया जा सके। विशेष दिनों में कोई भी माननीय मंत्री सिमरिया धाम आते रहते हैं तब नगर परिषद बीहट के सफ़ाई कर्मी सिमरिया धाम में सफ़ाई करने चले जाते है। जिससे नगर परिषद बीहट का साफ-सफाई का कार्य काफ़ी प्रभावित होता है। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि करोड़ों के लागत से सिमरिया धाम का विकास तो हुआ लेकिन जब साफ़-सफ़ाई ही बेहतर नहीं रहा तो श्रद्धालुओं मुश्किलें बढ़ जाती है। बताते चलें कि छठ पर्व के पूर्व बिहार के मुख्य मंत्री सिमरिया धाम आए जिसको लेकर पूर्व नगर परिषद् बीहट के सफ़ाई कर्मी सिमरिया धाम में साफ़ – सफ़ाई में लग गये।

करोड़ों की लागत से सिमरिया धाम का विकास तो हुआ पर साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था आज़ भी दयनीय है - ऋषिकेश कुमार 3जिससे नगर में साफ़-सफ़ाई बाधित रह गया। प्रगति यात्रा में भी बिहार के मुखमंत्री सिमरिया धाम में हवाई सर्वेक्षण करने आए। उस समय भी नगर परिषद से सभी सफ़ाई कर्मियों को सिमरिया धाम में लगा दिया गया। जिससे नगर परिषद् बीहट में सफ़ाई की व्यवस्था ख़राब हो गई। यह सिलसिला लगातार नगर परिषद बीहट के साथ बनी हुई है। सिमरिया धाम राम घाट से लेकर रीवर फ़्रंट , नमामि गंगे होते हुए एनएच 31 तक दो किलोमीटर में नगर परिषद बीहट का सिमरिया धाम पड़ता है। जिसके लिए तीन शिफ्ट में सफ़ाई कर्मियों की ज़रूरत है। इस आशय की जानकारी उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

Share This Article