घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूलमलिक वार्ड नंबर 4 की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे एक युवक के लिए मोबाइल उस बक्त जी का जंजाल बन गया जब युवक ने मोबाइल पर किसी से बहसा बहसी से खिन्न होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना मे युवक ने गले मे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूलमलिक वार्ड नंबर 4 की है युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूलमल्लिक वार्ड नंबर चार के रहने वाले सतेंद्र सिंह के पुत्र 30 वर्षीय मिथुन कुमार के रूप मे हुई हैं।
घटना के संबंध मे मृतक के छोटा दादा मदन महतो ने बताया की आज दिन के तकरीबन नौ बजे रूम मे बंद मृतक को उसकी मां के द्वारा खाना खाने के लिए जगाने का प्रयास किया। बावजूद इसके युवक ने जब कमरा नहीं खोला तो लोगों को शक हुआ और लोग वेंटीलेटर तोड़कर अंदर गए तो पाया कि युवक गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका है।

दादा ने बताया कि युवक शादीशुदा है और उसकी पत्नी कहीं किसी फंक्शन में गई हुई थी इसी बीच युवक की किसी से मोबाइल पर बहसा बहसी हुई थी जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आए की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क