घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली गांव की है। मृतक मजदूर की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव के रहने वाले स्वर्गीय रामबली महतो का पुत्र ललित महतो के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि ललित महतो राजमिस्त्री का काम करता था। आज ललित महतो के द्वारा खरमौली गांव में एक घर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था तभी वह अचानक को करंट के चपेट में आ गया जिससे ललित महतो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि घटना की सूचना परिजनों के द्वारा वीरपुर थाना पुलिस को दी है। मौके पर वीरपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क