मामला परबत्ता थाना के हरिणमार गांव की है
डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणमार गांव में एक युवक ने आपसी कलह से तंग आकर खुदकुशी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आई है। जिसको लेकर आसपास के इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिणमार गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र मंकेश कुमार को अपने परिवार के लोगों से लगातार अनबन होता रहता था।देर रात उसने खुदकुशी कर ली। सुबह जब एक पड़ोसी किसी काम से उसके घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पड़ोसी ने खिड़की से झांककर देखा और तुरंत ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। वहीं मृतक की माता भावी देवी ने भी कहा कि मृतक मंकेश कुमार आंतरिक कलह से तंग आकर बराबर पत्नी के साथ मारपीट किया करते थे। यहां तक कि समझाने बुझाने पर मेरे साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया करते थे। जिसके कारण कुछ दिन पहले से ही पत्नी अपने 3 पुत्री और 1 पुत्र को साथ लेकर नैहर चली गई और माता अपने रिश्तेदार (बेटी ) के यहां कुछ दिन से थी। सुचना मिलते ही माता भावी देवी घर पहुंची तो अपने पुत्र मंकेश कुमार को मृत अवस्था में देख बिलखते नजर आईं।
हालांकि स्थानीय लोगों की कहना मानिए तो वह अपने घर पर अकेला था और आंतरिक कलह ने इस कदर अपने वश में कर लिया था कि वह कभी कभी पागलों जैसे बर्ताव भी किया करता था। अर्थात मानसिक रूप से वह अस्वस्थ था।हालांकि पुछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। जहां युवक मंकेश कुमार को पंखे से लटका मृत अवस्था में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया अपनाई जाने हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट