बेगूसराय के वीरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का अतिथियों ने किया उद्घाटन,पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/वीरपुर-सौ वर्षों से भी अधिक समयों से वीरपुर में हो रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता रहा है।जो अब धीरे धीरे वृंदावन और मथुरा के तर्ज पर आगे बढ़ता जा रहा है। वीरपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला आपसी सौहार्द, भाईचारा तथा स्थानीय राजनीति से उपर उठकर अरूण यह मधुमय देश हमारा की तरह समाज सभी तबके के लोगों को गले लगाते हैं।

बेगूसराय के वीरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का अतिथियों ने किया उद्घाटन,पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 2भगवान श्रीकृष्ण ने भी अपने अनेकानेक लिलाओं में जीवन जिने और जरूरत पड़ने पर अत्याचारियों को कैसे सबक सिखाया जाए को बतलाएं हैं। शायद इसी सोच और बुद्ध मानता से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पुजा का आयोजन कर रहे जन प्रेरणा पुजा समिति,दी ग्रेट यूथ सोसायटी,जन सहयोग पुजा समिति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्ति,सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा समारोह पूर्वक मेला का विधिवत उद्घाटन कराया। खास बात तो यह देखा गया कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ एक मंच पर सादगी और सौंदर्य का परिचय भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित कर रहे थे।लोग कह रहे थे जब रसिक खां के द्वारा सिऐ गए कपड़ों को भगवान पहनते थे।तो हम लोग उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को कियों नहीं मने।

बेगूसराय के वीरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का अतिथियों ने किया उद्घाटन,पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 3जन प्रेरणा पुजा समिति के द्वारा आयोजित मेला का उद्घाटन थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुल्तान बेगम, जिला पार्षद शिल्पी कुमारी, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह पूर्व जिला पार्षद विपीन पासवान पंसस रीता चौरसिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। वहीं दी ग्रेट यूथ सोसायटी के द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र, जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने संयुक्त रूप से फिता काट कर समारोह पूर्वक किया।

बेगूसराय के वीरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का अतिथियों ने किया उद्घाटन,पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 4जबकि जन सहयोग पुजा समिति के द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन डॉ प्राची कुमारी, पूर्व विधायक सिवदानी प्रसाद सिंह, डॉ आर एस पंडित, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह के हाथों से किया गया। वीरपुर में आयोजित तीनों पुजा पंडालों खाश बात तो यह देखा गया कि हिंदू और मुस्लिम दोनों मेला में आए अतिथियों, श्रधालुओं की सेवा में तन मन से समर्पित भाव से कर रहे थे मानो भगवान श्रीकृष्ण के दरबार में भेद भाव से संबंधित तनिक भी लवलेश का कहिं से भी कोई गूंजाईस नहीं है। मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

Share This Article