बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए कई संगठन एवं जनप्रतिनिधियोंने लिया शपथ

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए आज कई संगठन ने शपथ लिया कि बेगूसराय प्रमंडल बना के दम लेंगे इसके लिए हर तरह की कुर्बानी देना पड़ेगा तो हम देंगे, आज सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में कइ संगठन एवं जन प्रतिनिधि ने शपथ लिया कि 12 जनवरी को विद्यालय से 11:00 बजे हजारों की संख्या समय से भाग लेंगे ।बैठक का शुरुआत प्रवक्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने मोबाइल पर संबोधित करके कहा की पदयात्रा ऐतिहासिक होगा,हम विधानसभा में भी मांग उठाएंगे और पदयात्रा में मैं भी भाग लूंगा ,सफलता के लिए अग्रिम बेगूसराय, खगड़िया के लोगों को भी शुभकामना देता हूं । हम भी पदयात्रा में आने का वचन देता हूं। बैठक में विषय प्रवेश तथा संचालन प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय प्रमंडल मेरा अधिकार है इसके लिए हर तरह का कुर्बानी देने को तैयार है , अपना हक प्रेम से लेकर रहेंगे ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए कई संगठन एवं जनप्रतिनिधियोंने लिया शपथ 2बेगूसराय प्रमंडल बनने से सैकड़ो कार्यालय ,बिहार बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय, बेगूसराय में हवाई उड़ान,विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, पर्यटन का रास्ता खुलेगा लाखों लाख रोजगार का अवसर मिलेगा । पदयात्रा शांतिपूर्ण होगा सभी संगठन तिरंगा झंडाबेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए कई संगठन एवं जनप्रतिनिधियोंने लिया शपथ 3 लेकर चलेंगे बैठक में प्रमुख कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रसिद्ध अधिवक्ता समीर शेखर, हरपुर केयर के निदेशक इंद्रजीत कुमार राय,व्यावसायिक सुरक्षा वाहिनी के जयरामदास, विंग कमांडर रंजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह ,डॉ रजनीश कुमार सिंह, डिप्टी मेयर अनिता राय , डॉ संजीव कुमार भारती , विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह, मार्क्समेन निदेशक कल्याण जी,वार्ड पार्षद उमेश राय वार्ड पार्षद सुजीत कुमार , वार्ड पार्षद डॉक्टर शगुफ्ता तजब्बर , पूर्व मुख्य पार्षद जवाहरलाल भारद्वाज , पूर्व मुख्य पार्षद निशा कुमारी ,

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए कई संगठन एवं जनप्रतिनिधियोंने लिया शपथ 4शशि प्रसाद भूषण सिंह, रत्नेश कुमार टल्लू, वार्ड पार्षद पूजा कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त कुमार पिंकू, रमेश कुमार , वार्ड पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद राहुल कुमार , वार्ड पार्षद वशिष्ठ शर्म,डॉ राजीव कुमार ,पवन सिंह ,शशि भूषण प्रसाद सिंह ,बच्चों के पाठशाला के रोशन कुमार, अभिनव कुमार , पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा,राजीव नंदन कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार महासचिव मुकेश प्रियदर्शी ,सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, सुलोचना संस्थान संस्थान के रवींद्र मनोहर, मृणाल भारद्वाज, दधीचि देह दान के अध्यक्ष सुशील कुमार राय ,डॉक्टर पूजन सिंह ,डॉ रजनीश कुमार ,पुष्कर प्रसाद सिंह,नीरज कुमार राय, विवेक कुमार गुलशल कुमार , गीता देवी, सोनल रानी संतोष प्रभाकर,अजय कुमार पटेल, अभिमन्यु कुमार ब्रह्मानंद दास, अजीत कुमार अकेला, रवींद्र कुमार सिंह, अध्यक्षता आलोक अग्रवाल, संचालन दिलीप कुमार सिन्हा संयोजक, धन्यवाद ज्ञापन सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार ने संबोधन करते हुए आमलोगों को 12 जनवरी को 11 बजे जी डी कॉलेज बुलाया ।

Share This Article